2017 में हरीश रावत को हराया, अब किसे हराने को कसरत कर रहे यतीश्वरानंद - uttarakhand cabinet minister yatiswaranand
🎬 Watch Now: Feature Video
2017 के विधानसभा चुनाव में स्वामी यतीश्वरानंद ने तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत को पटखनी दी थी. अगले साल फिर चुनाव है. यतीश्वरानंद के डंबल उठाते और पुशअप करती तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस बार कौन होगा यतीश्वरानंद के दांव से चित. इस वीडियो में देखिए यतीश्वरानंद की चुनावी महाभारत के लिए तैयारी.