Teachers day 2019: इन शिक्षकों के कार्यों ने लोगों को सोच बदलने पर कर दिया मजबूर - उत्तराखंड शिक्षक विदाई कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: अतीत से ही समाज में शिक्षकों की भूमिका अहम रही है. समाज का हर वर्ग शिक्षक का सम्मान करता है. वहीं उत्तराखंड के कुछ शिक्षक जिन्होंने सोशल मीडिया पर इस कदर सुर्खियां बटोरी की प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में उनके कार्यों की प्रशंसा होने लगी. प्रदेश में कई शिक्षक ऐसे हैं जिन्हें सोशल मीडिया में काफी वाहवाही मिली. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने वाले आशीष डंगवाल ऐसे शिक्षकों में पहले नंबर पर हैं. इनके अलावा भी कई ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने समाज की सोच को बदल दिया. जिसमें प्रमुख तौर पर आशीष डंगवाल, शिक्षिका उत्तरा बहुगुणा,उषा घिल्डियाल, भानु प्रताप सिंह रावत हैं. प्रदेश में ऐसे कई शिक्षक हैं जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में उम्दा काम करने की बदौलत राज्य स्तरीय ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर के सम्मान पाए हैं. लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने भले ही कोई बड़ा शिक्षक सम्मान न मिला हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें चाहने वालों की संख्या लाखों में है. इन शिक्षकों के द्वारा किए गए कामों को प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर के लोगों ने पसंद किया है. सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों के जरिए खूब सुर्खियां बटोरने वाले आशीष डंगवाल ऐसे शिक्षकों में पहले नंबर पर हैं.