सेब की खेती के लिए नहीं मिल पा रही दवाइयां - पलायन
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी जिले को सेबों के उत्पादन के लिए पहचाना जाता है, लेकिन सरकार सीमांत क्षेत्र मोरी ब्लॉक के काश्तकारों को सेबों के लिए दवाइयां और खाद तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. लिहाजा, ऐसे में काश्तकारों को मजबूरन हिमाचल प्रदेश से दवाइयां, खाद समेत अन्य सामान खरीदना पड़ रहा है. काश्तकारों का आरोप है कि सरकार सेब के बागवानों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही है, न ही समय पर दवाई, खाद और सेब के बॉक्स उपलब्ध करवाती है. जिससे काश्तकार परेशान हैं.