स्तनपान में 25वें नंबर पर उत्तराखंड - जबकि उत्तराखंड 25वें स्थान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-8261923-thumbnail-3x2-uk.jpg)
विश्व स्तनपान सप्ताह शुरू हो गया है. हर साल अगस्त के पहले सप्ताह (1 से 7 अगस्त तक) को स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है. मां के दूध बच्चे के लिए अमृत समान माना गया है, जो बच्चों के रोग प्रतिरोधक क्षमता से लड़ने के लिए सबसे कारगर है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पिछले साल अगस्त 2019 में स्तनपान को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. जिसमें स्तनपान रिपोर्ट कार्ड को तीन संकेतकों के आधार पर तैयार करके बनाया गया है. साथ ही इस रिपोर्ट में बच्चे के पैदा होने से एक घंटे के भीतर स्तनपान, छह महीने के लिए विशेष स्तनपान और 6-8 महीने की उम्र में बच्चों को स्तनपान कराना शामिल है. इस रिपोर्ट के आधार पर पहले नंबर पर मणिपुर है, जबकि उत्तराखंड 25वें स्थान पर है.