श्रीनगर में दिन दहाड़े घूम रहे गुलदार, एसएसबी फायरिंग रेंज में दिखी जोड़ी - Two guldar seen in video
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर में दो गुलदार दिखाई दिए. भरी दोपहरी में पौड़ी रोड स्थित एसएसबी फायरिंग रेंज में गुलदार चहलकदमी करते नजर आए. वीडियो में दो गुलदार दिखे जो फायरिंग रेंज की तरफ बढ़ रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने गुलदारों की चलहकदमी को अपने कैमरे में कैद कर लिया. उत्तराखंड में आए दिन गुलदार रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं. गुलदारों द्वारा मनुष्यों पर हमले की भी अनेक घटनाएं उत्तराखंड में सामने आ रही हैं. अब श्रीनगर की इन ताजा तस्वीरों को देखकर लोगों में फिर डर बैठ गया है.