AIIMS में हृदय संबंधी रोगों पर सेमीनार, PM के गुरू ने बताए योग के लाभ - ऋषिकेश योग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2651776-842-23411a6e-61bd-4570-8761-100a335be2d1.jpg)
ऋषिकेशः एम्स में हृदय संबंधी रोगों पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला की शुरुआत शनिवार को हुई. इस कार्यशाला में देश-विदेश के कई ह्रदय रोग विशेषज्ञ और योगाचार्य हिस्सा लेने पहुंचे हैं. कार्यशाला के पहले दिन हृदय रोग के इलाज में योगा के महत्व पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी.