टिहरी डैम का जलस्तर घटते ही दिखने लगा राजमहल, भर आई लोगों की आंखें - डैम की जलस्तर कम होने से दिखने लगा राजदरबार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-7785478-thumbnail-3x2-ff.jpg)
पुरानी टिहरी अपने आप में सदियों का इतिहास समेटे हुए है. टिहरी झील का निर्माण हुआ तो पुरानी टिहरी झील के पानी में कही खो सी गई, लेकिन टिहरी रियासत की पुरानी निशानियां आज भी यहां देखी जा सकती हैं, जिनसे लोगों का गहरा जुड़ाव है. इन दिनों टिहरी झील का जलस्तर कम हो गया है. जिसके बाद पुरानी टिहरी के भवन के अवशेष नजर आने लगे हैं. जिसे देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ जुटने लगी है. लोग यहां पहुंचकर पुराने दिनों की यादों को ताजा कर रहे हैं.