हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में फर्जीवाड़ा, डायरेक्टर पर लगे गंभीर आरोप - टीएचडीसी कॉलेज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2817951-1081-dee563b8-6860-4764-938c-5c4c6d741a13.jpg)
जिले के भागीरथी पुरम में बना उत्तर भारत का एकमात्र हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज की कार्य प्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं. मैथ के एक टीचर ने कॉलेज के निदेशक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कॉलेज के निदेशक द्वारा नियमों को ताक पर रख कर काम किया जा रहा है. हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में मैथ के टीचर डॉ. अरविंद कुमार का कहना है कि कॉलेज के निदेशक जीएस तोमर द्वारा नियमों विरुद्ध कार्य किया जा रहा है. उनके द्वारा संविदा गेस्ट टीचरों को फैकल्टी का इंचार्ज बनाया गया है. जबकि स्थाई टीचरों को कोई कार्यभार नहीं दिया गया है. साथ ही इस कॉलेज में काम करने वाले स्थाई टीचरों को संविदा गेस्ट टीचरों के अंडर रहकर काम करना पड़ रहा है. जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है.