VIDEO: टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर भर भराकर गिरी चट्टान - Tanakpur-Champawat road
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3775445-thumbnail-3x2-pp.jpg)
टनकपुर-चंपावत राजमार्ग पर इनदिनों ऑलवेदर रोड का निर्माणकार्य चल रहा है. जिसके लिए लगातार पहाड़ियों को काटकर रास्ता तैयार किया जा रहा है. वहीं, कटिंग के कारण यहां की पहाड़ियां दरकने लगी है. रविवार को हुई बारिश के बाद स्वाला के पास चट्टान दरकने से भारी मलबा सड़क पर आ गया. जिसके चलते एनएच खोलने में करीब ढाई घंटे लग गए. गनीमत ये रही कि जब मलबा गिरा तब सड़क पर कोई वाहन नहीं था. लगातार डेढ़ घंटे तक हुए भूस्खलन में कई बोल्डर, चट्टानें और पेड़ मुख्य सड़क पर आ गिरे थे.
Last Updated : Jul 8, 2019, 12:06 AM IST