हालत बिगड़ी, दिल्ली एम्स रेफर किये गये स्वामी आत्मबोधानंद - Swami Atmobodhanand of Mother House
🎬 Watch Now: Feature Video
गंगा की अविरला के लिए अनशन कर रही साध्वी पद्मावती के बाद अब स्वामी आत्मबोधानंद की भी हालत बिगड़ने लगी है. जिसके चलते उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. आत्मबोधानंद 30 जनवरी से आमरण अनशन कर रहे थे. 17 फरवरी को उन्होंने जल भी त्याग दिया था, जिसके बाद उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी.