जयंती विशेष: आगरा से लेकर दिल्ली तक...हजारों ख्वाहिशें ऐसी - Famous poet
🎬 Watch Now: Feature Video
मशहूर शायर मिर्जा गालिब की जब भी बात होती है, तो सिर्फ शेर-ओ-शायरी पर ही चर्चा नहीं होती बल्कि आगरा से लेकर दिल्ली तक का जिक्र होता है. 27 दिसंबर को मशहूर शायर मिर्जा गालिब की 222वीं जयंती है. उनकी जयंती पर हम उस हवेली की चर्चा करेंगे जिसमें इस महान शायर की यादें जिंदा हैं. हम आपको उसी गालिब की हवेली का हाल बताते हैं जो अदब की दुनिया में सबसे बड़ी निशानी है.