यूपी-उत्तराखंड के बीच इन परिसंपत्तियों पर है विवाद, कैसे सुलझेगा देखिए VIDEO - UP captures Uttarakhand canal
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड की कई संपत्तियों पर आज भी उत्तर प्रदेश का हक बरकरार है. चुनाव में हर घोषणा पत्र में पार्टियों का ये दावा रहता है कि उनके कार्यकाल में संपत्ति विवाद निपटा लिया जाएगा, लेकिन उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड को अलग हुए 21 साल गुजर गए नये राज्य को अपने हक की पूरी परिसम्पत्तियां पैतृक राज्य उत्तर प्रदेश से ही नहीं मिल पाईं. इस वीडियो को देखकर समझिए पूरा विवाद क्या है और उसका समाधान कैसे होगा.