महाशिवरात्रि पर बर्फबारी ने किया केदार घाटी का श्रृंगार - shivratri
🎬 Watch Now: Feature Video
जाती हुई फरवरी में भी केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. शिवरात्रि के दिन धाम के पड़ावों से बर्फबारी की जो भी तस्वीरें सामने आई हैं वो वाकई में बहुत ही खूबसूरत हैं. केदारधाम के पैदल मार्ग में पड़ने वाला लिंचौली सफेद बर्फ की चादर से ढ़क गया है. इसके साथ ही आस पास के रास्ते भी बर्फ से पूरी तरह ढ़क चुके हैं.