नैनीताल स्थित घर पर आगजनी के बाद सलमान खुर्शीद बोले- क्या मैं अब भी गलत हूं? - Salman Khurshid book Sunrise Over Ayodhya

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Nov 15, 2021, 8:02 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 8:21 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल स्थित घर पर आगजनी और पत्थरबाजी हुई है. इस घटना की जानकारी कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर साझा की है. कहा जा रहा है कि उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे सांप्रदायिक नारे लगा रहे थे. बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं. सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि जो लोग मेरी किताब का विरोध कर रहे हैं. मैंने उनके लिए अपने दरवाजे खोले थे. बातचीत करने के लिए बैठना होगा लेकिन ये आगजनी करके गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी को आपत्ति है तो वह बातचीत से ही संभव है कि उसका हल निकलेगा. उन्होंने कहा कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं.सलमान खुर्शीद ने कहा कि जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. यह उनका विवेक है, वो कौन थे वो आकर बोलें. अगर ये आपके लोग नहीं हैं, तो सामने आकर ये साहस करो और बोलो कि ये लोग हमारे नहीं है. मैंने जो किताब लिखी है उसमें यही कहा गया है कि बोको हरम हमारे समाज का हिस्सा नहीं है.
Last Updated : Nov 15, 2021, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.