नरेंद्र गिरि की श्रद्धांजलि सभा में खाली रही दरी, नहीं आए संत, देखें वीडियो - Tribute meeting of Haridwar
🎬 Watch Now: Feature Video
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के शिष्य बलबीर गिरि के आदेश पर हरिद्वार के बिल्केश्वर मंदिर पर उनके शिष्यों द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई, जिसमें अखाड़े व आश्रम से जुड़े संतों को बुलाया था लेकिन श्रद्धांजलि सभा में कुछ संत ही दिखाई दिए. महंत नरेंद्र गिरि के आने पर संतों व श्रद्धालुओं का तांता लग जाया करता था लेकिन आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में सिर्फ खाली दरियां नजर आईं. इस संबंध में बलबीर गिरी के शिष्य दिगंबर ने कहा कि श्रद्धांजलि सभा 11 बजे से 1 बजे तक चली. इस दौरान संत व श्रद्धालु आते-जाते रहे. बता दें, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के श्री महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध हालात में मौत प्रयागराज में हो गई थी. इसके बाद से संत समाज शोक में है.