बर्फबारी में साहसिक खेलों संभावना तलाश रहे उत्तरकाशी के युवा - snowfall in Uttarkashi
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी जिले के उपला-टकनौर में खूब बर्फबारी हो रही है. इस क्षेत्र में कुदरत ने सफेद चादर की खूब रहमत बरसाई है. पुराली गांव के युवा बर्फबारी के बाद यहां शीतकालीन खेलों जैसे आइस स्कीइंग और आइस ट्रैक की सम्भवानाओं की तलाश कर रहे हैं.