क्या है टिहरी जिले में पंचायतों की स्थिति, जानें - क्या है टिहरी जिले में पंचायतों की स्थिति
🎬 Watch Now: Feature Video
टिहरी जिला प्रदेश में अपने राजसी वैभव, ऐतिहासिक और विरासत के लिए जानी जाती है. गढ़वाल मंडल में इस जिले की अपनी ही अलग महता है. टिहरी जिले के गावों में लोगों की चहल-पहल और नेताओं की आवाजाही से पंचायत चुनावों के होने के आभास अनायास ही हो जाता है. आइये एक नजर डालते हैं टिहरी जिले में पंचायतों की स्थिति पर...