राजनीति में 'आधी आबादी' की अनदेखी, टिकट देने में पार्टियां पीछे - PARTIES AVOID GIVING TICKETS TO WOMEN
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में 'आधी आबादी' को रिझाने के प्रयास राजनीतिक दलों की प्राथमिकताओं में रहे हैं. इसको लेकर महिलाओं के लिए कई योजनाएं भी सरकारों द्वारा चलाई जाती रही हैं, लेकिन जब बात सरकारों में प्रतिनिधित्व को लेकर आती है तो उत्तराखंड की आधी आबादी इस मामले में काफी पीछे नजर आती है. यह हालत तब है जब महिलाओं के वोट प्रदेश में निर्णायक भूमिका में हैं.