उत्तराखंड को विकास की सौगात, सुनिए पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें - PM Modi in Uttarakhand
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'नमामि गंगे मिशन' के तहत हरिद्वार, ऋषिकेश और बदरीनाथ में कुल 8 (2 अपग्रेडेड) STP परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में उद्गम से लेकर पश्चिम बंगाल में गंगा सागर तक मां गंगा देश की करीब-करीब आधी आबादी के जीवन को समृद्ध करती हैं. इसलिए गंगा की निर्मलता आवश्यक है, मां गंगा की अविरलता आवश्यक है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने चारों दिशाओं में एक साथ काम आगे बढ़ाया. पहला- गंगा जल में गंदा पानी गिरने से रोकने के लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों का जाल बिछाना शुरू किया. दूसरा- सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ऐसे बनाए, जो अगले 10-15 साल की भी जरूरतें पूरी कर सकें. तीसरा- गंगा नदी के किनारे बसे 100 बड़े शहरों और 5,000 गांवों को खुले में शौच से मुक्त करना. चौथा- जो गंगा जी की सहायक नदियां हैं, उनमें भी प्रदूषण रोकने के लिए पूरी ताकत लगाना.