पहाड़ों में कोरोना का घुलता 'खौफ' - corona cases Increased in Uttarakhand,
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के पहाड़ अब खौफ के साए में डूबने लगे हैं. पिछला एक हफ्ता पहाड़ों की शांत वादियों के लिए बेहद संजीदा रहा है. मुमकिन है कि आने वाला समय कोरोना संक्रमण के लिहाज से पहाड़ों के लिए और भी परेशानी वाला हो. आज से एक महीने पहले की बात करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा महज 46 था, लेकिन बीते 15 दिनों में ये मामले तेजी से बढ़े हैं, अब इससे पहाड़ भी अछूते नहीं रहे हैं..