अमेरिका लड़की को इतनी भायी भारतीय संस्कृति की दिव्यता, मानव सेवा में तपा रही जीवन - ऋषिकेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश: भारतीय संस्कृति और दर्शन हमेशा से पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. भारतीय संस्कृति और गंगा की दिव्यता से प्रभावित होकर अमेरिका की एक 25 वर्षीय लड़की को यहां रचने और बसने को मजबूर कर दिया. जो 23 साल से तीर्थनगरी के शांत आभा मंडल में आधात्म को महसूस कर रही हैं. साध्वी का जीवन जीते हुए वे रामझूला के परमार्थ निकेतन आश्रम में रहते हुए अपनी निरंतर सेवाएं दे रही हैं. साथ ही जन कल्याण के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर अपने जीवन को सार्थक कर रही हैं. साध्वी भगवती मूलरूप से अमेरिकन की रहने वाली हैं. लेकिन सन्यास धारण करने के बाद वह भारत में ही रहती हैं और भारतीय नागरिकता भी ले ली है. उनका कहना है कि उनका शरीर भले ही अमेरिकन हो लेकिन उनका दिल उनका मन पूर्ण रूप से हिंदुस्तानी है. उन्होंने बताया कि वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ते हुए ग्रेजुएशन हैं. ग्रेजुएशन करने के बाद अमेरिका के एक ग्रुप के साथ वह भारत घूमने के लिए आई थी.