शराब कांड: इंदिरा हृदयेश की दो टूक, कहा- बयानों से पीड़ितों को रोटी तो नहीं मिलेगी - उत्तराखंड
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान जहरीली शराब मामले में विपक्ष ने मुख्यमंत्री से आबकारी मंत्री के इस्तीफे की मांग के साथ ही प्रश्नकाल में सरकार पर जमकर आरोपों की बौछार की. वहीं, इस पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के रुख को असंवेदशील करार दिया है. इंदिरा हृदयेश का कहना है कि सरकार इस पूरे मसले पर महज ढकोसला कर रही है. ईटीवी भारत के साथ हुई बातचीत में इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सरकार का कोई भी बाशिंदा अभीतक तक पीड़ित परिवारों से नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि मुआवजे को लेकर सरकार अभीतक एक भी कदम आगे नहीं बढ़ पाई है. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि सदन में आबकारी मंत्री का भावुक हो जाना महज ढकोसला है. भावनात्मक बात कहकर सरकार इस मुद्दे को टालना चाहती है. पीड़ितों के घरों में अभीतक चूल्हा नहीं जल पाया है. उनके पास राशन तक का कोई प्रबंधन नहीं है. ऐसे में जबतक पीड़ित परिवारों को सहयोग नहीं देते तबतक विपक्षी दल होने के नाते हम मसले पर सरकार को घेरे रहेंगे.