IMA POP: देश को मिले 382 जांबाज सैन्य अफसर - चेटवुड बिल्डिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
आईएमए में अंतिम पग भरते 382 जवान भारतीय सेना का अटूट हिस्सा बन गए. इसके अलावा अकादमी से 77 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए. दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल चेरिश मैथसन ने इस परेड की सलामी ली. शनिवार को ठीक सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर मार्कर्स कॉल के साथ इस शानदार परेड का आगाज हुआ, इसके बाद परेड कमांडर ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली. कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट ने दर्शक दीर्घा में बैठे हर शख्स को मंत्रमुग्ध कर दिया.