उत्तराखंड में बिखरी पहाड़ की परंपरा और संस्कृति की छटा, जगह-जगह खेला गया भैलो - उत्तराखंड इगास वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में इगास बग्वाल की पर्व धूमधाम से मनाया गया. पूरा प्रदेश इस पारंपरिक पर्व में झूमता नजर आया. क्या आम और क्या खास सभी जश्न में डूबे नजर आए. गांवों से लेकर राजधानी देहरादून समेत अन्य शहरों तक इगास की धूम रही. शहरों में भी भैलो खेला गया है. जो देखते ही बन रहा था. ऐसा पहले मौका है, जब बड़े स्तर पर इगास को मनाया जा रहा है. अभी तक इगास गांवों में ही मनाया जाता था, लेकिन इस बार इगास पर बड़े-बड़े आयोजन किए जा रहे हैं. ऐसे में नई पीढ़ियों और युवाओं को भी अपनी पंरपरा को करीब से जानने का मौका मिल रहा है.