रिस्पना नदी कितनी 'ऋषिपर्णा', देखिए पक्ष और विपक्ष की बहस - How clear is the Respina River
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने को है. सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने राजधानी देहरादून की सबसे बड़ी समस्या अस्तित्व खोती रिस्पना नदी को लेकर एक बड़ी पहल शुरू की थी. सीएम त्रिवेंद्र ने रिस्पना के जीर्णोद्धार के लिए 'रिस्पना से ऋषिपर्णा की ओर' मुहिम शुरू की थी. इस मुहिम के जरिए दावा किया गया था कि एक साल के भीतर रिस्पना नदी का पानी आचमन के लिए शुद्ध हो जाएगा. सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर रिस्पना के हालातों पर ETV BHARAT ने सत्ता और विपक्ष के साथ रिस्पना नदी को शुद्ध करने जुटे लोगों से चर्चा की.