चमोली: सतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी, दो से तीन फीट तक जमी बर्फ - Heavy Snowfall on Satopanth Track
🎬 Watch Now: Feature Video
पहाड़ों में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. दोपहर बाद ऊंचाई वाली जगहों रोजाना पर बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ धाम से 20 किलोमीटर दूर सतोपंथ ट्रैक पर जबरदस्त बर्फबारी हुई है, जिसके बाद सतोपंथ ट्रैक बर्फ की आगोश में आ गया है. पूरे ट्रैक पर दो से तीन फीट तक मोटी बर्फ की सफेद चादर बिछी गई है.
Last Updated : Oct 29, 2021, 6:56 PM IST