इगास पर हरीश रावत ने दिखाया जौहर, जमकर खेला 'भैलो' - भैलो खलते हरीश रावत का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13632261-thumbnail-3x2-harishrawat.jpg)
उत्तराखंड में आज इगास बग्वाल पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इगास पर कांग्रेस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी भैलो खेलते नजर आए. इतना ही नहीं हरदा ने जमकर भैलो घुमाया. जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई. वहीं, हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को इगास की बधाई दी. दरअसल, देहरादून के मालदेवता रोड पर स्मृति वन में धाद संस्था की ओर से उजास पर्व इगास कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें हरीश रावत ने भी शिरकत की और भैलो का आनंद लिया.
Last Updated : Nov 14, 2021, 7:04 PM IST