धनौल्टी में फिर गिरने लगी बर्फ की फाहे, बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहुंच रहे पर्यटक - उत्तराखंड में मौसम
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है. धनौल्टी में भी एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. पर्यटक भी धनौल्टी का रूख करने लगे हैं. जो पर्यटक धनौल्टी में हैं, वो आसमान से गिरती बर्फ की फांहे देखकर रोमांचित नजर आ रहे हैं. साथ ही बर्फवारी का जमकर लुफ्त उठा रहे हैं.