इस बार लोकसभा चुनाव है खास, पहाड़ के 'भाग्यविधाता' चॉपर से देने आएंगे वोट
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीते सोमवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. राज्य में करीब 80 लोगों ने 5 लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिल किए हैं. अब चुनाव को सकुशल तरीके से संपन्न करवाने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है. चुनाव आयोग की तैयारी और कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या ने Etv Bharat से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार चुनाव में कई तरह के नए काम किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से मतदान करने वाले मतदाता और उम्मीदवार को कोई दिक्कत नहीं होगी. सौजन्य ने बताया कि इस बार वोटरों को मतदान के लिए समय से पहले लाने, ठहरने से लेकर उनके खाने-पीने से संबंधित व्यवस्था भी की गई है. दूर दराज वाले क्षेत्रों में वोटरों को वापस छोड़ने के लिए भी चौपर की व्यवस्था भी चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से की गई है. जिससे उत्तराखंड में 5 लोकसभा सीटों पर किसी भी तरह से कोई भी मतदाता वोट करने से ना चूके.
Last Updated : Mar 26, 2019, 9:38 PM IST