क्या देखा है ऐसा 'अनोखा' सरकारी दफ्तर, जहां हेलमेट पहनकर काम करते हैं कर्मचारी - employees wearing helmets
🎬 Watch Now: Feature Video
रुड़की: शहर का रोडवेज ऑफिस जर्जर होने से हादसों को दावत दे रहा है. जिससे ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी हमेशा खौफ के साए में कार्य करने को मजबूर हैं. यहां कर्मचारी ऑफिस निकलने से पहले हेलमेट ले जाना नहीं भूलते हैं. जर्जर हो चुके भवन की छत किसी भी समय उन्हें हादसे का शिकार बना सकती है, इसलिए कर्मचारी बचाव के लिए हेलमेट पहनकर कार्य करने को विवश हैं. वहीं ये नजारा विभाग को आइना दिखा रहा है.