अवैध रूप से एसिड बेचने वालों पर दून पुलिस का 'अटैक' - Uttarakhand Newsअवैध रूप से एसिड बेचने वालों पर दून पुलिस का 'अटैक'
🎬 Watch Now: Feature Video
एसिड अटैक आधारित फिल्म 'छपाक' का असर उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है. अब दून पुलिस अवैध रूप से एसिड बेचने वालों पर 'अटैक' करने जा रही है. इसके तहत बिना लाइसेंस एसिड बेचने वाले के खिलाफ विष अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में देहरादून जिलाधिकारी व एसएसपी ने बाकायदा संयुक्त रूप से जिलेभर के लिए लिखित आदेश जारी किये हैं.