कैंपटी फॉल में अचानक आया सैलाब, बाल-बाल बचे कई सैलानी, देखें वीडियो - कैंपटी फॉल का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में इनदिनों बारिश का कहर जारी है. जिससे यहां नदियां और नाले उफान पर है. ताजा मामला कैंपटी फॉल का है. जहां सोमवार शाम 4 से 5 बजे करीब अचानक कैंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ गया. जिससे कैंपटी फॉल क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कैंपटी क्षेत्र में फंसे 100 से अधिक पर्यटकों को वहां से बाहर निकाला.
बता दें कि पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने कैंपटी फॉल में लाउडस्पीकर भी लगाए हैं. जिससे किसी खतरे का अंदेशा होते ही अनाउंसमेंट की जा सके. ऐसे में जब सोमवार शाम कैंपटी फॉल का जलस्तर बढ़ा तो पुलिस ने लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर इलाके को खाली करवा दिया. साथ ही कैंपटी फॉल में के आसपास जाने पर रोक लगा दी.
वैसे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कैंपटी पुलिस हमेशा तत्पर रहती है. यही कारण है कि कैंपटी फॉल में जल प्रभाव बढ़ने के बाद एकाएक फॉल को खाली करा दिया जाता है. पुलिस द्वारा पूर्व में ही यह योजना तैयार की गई थी जो अक्सर सफल होती हुई नजर आती है.
Last Updated : Sep 17, 2021, 4:18 PM IST