नवजोत सिंह सिद्धू बाजपुर से लखीमपुर के लिए रवाना - Politics on Lakhimpur Khiri scandal
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के बाद राजनीति गर्म है. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पदाधिकारी लगातार घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक किसानों के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और हरीश रावत के बाद अब पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी लखीमपुर खीरी जाने के लिए बाजपुर पहुंचे. नवजोत सिंह सिद्धू फतेहगढ़ साहिब के विधायक कुलजीत नागरा समेत 10 विधायक बाजपुर से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए हैं. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखाई दिया. बीते दिन सिद्धू को सहारनपुर में पुलिस प्रशासन ने लखीमपुर खीरी जाने से रोक दिया था.