देवभूमि की ये दो नदियां कहलाती हैं सास-बहू, हर कोई जानता चाहता है इनकी कहानी - Uttarakhand's mother-in-law rivers
🎬 Watch Now: Feature Video
टिहरी: देवभूमि उत्तराखंड में नदियों की बात करें तो यहां नदियों को रिश्तों की डोर से बांधकर देखा जाता है. जिनकी लोककथा काफी रोचक हैं जिसे सुनकर हर कोई इनका दीदार करने के लिए लालायित रहता है. जहां मां गंगा के साथ ही अन्य सहायक नदियों का अपना विशेष महत्व है. इन्हीं में से एक अलकनंदा और भागीरथी नदी भी हैं, जिनकी रोचक कथा लोगों के मन में रची-बसी है.