राजा राम के राजमा-चावल ने CM धामी को ललचाया, साथियों के साथ लिए चटकारे - Uttarakhand CM ate Rajma rice
🎬 Watch Now: Feature Video
रुद्रपुर सरस मेला में शामिल होने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी जैसे ही गांधी पार्क से बाहर निकले तो पार्क के बगल में कई सालों से राजमा चावल बेच रहे राजा राम के ठेले पर पहुंचे. अचानक ठेले में सीएम को देख राजा राम कुर्सी से उठ खड़े हुए. सीएम ने राजा से राजमा चावल खाने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद राजा राम ने बड़े ही चाव से सीएम धामी सहित विधायक राज कुमार ठुकराल, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा के लिए राजमा चावल परोसा.
Last Updated : Dec 2, 2021, 4:35 PM IST