'चायवाले' चंद्र प्रकाश का कमाल, कूड़े के ढेर पर खड़ा किया जंगल - रामनगर के चंद्र प्रकाश कांडपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
पर्यावरण को साफ-सुथरा रखने के साथ-साथ रामनगर के चायवाले चंद्र प्रकाश कांडपाल ने गंदगी से दूर रहने का संदेश दिया है. चंद्र प्रकाश कांडपाल ने गंदगी फेंके जाने वाली जगह पर सैकड़ों पेड़-पौधे लगाकर इस इलाके को आबाद कर दिया है. आज यहां चारों ओर पौधों की हरियाली दिखाई देती है. चाय वाले चंद्र प्रकाश कांडपाल की इस पहल से लोगों में जागरूकता भी आई है. वहीं, अब प्रभागीय वनाधिकारी भी इस चायवाले को सम्मानित करने की बात कह रहे हैं.