कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने जिम में बहाया पसीना, उठाए डम्बल - Cabinet Minister Swami Yatishwaranand done dumbbells in Haridwar
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद हरिद्वार के राजा गार्डन में टाइटेनियम फिटनेस यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने युवाओं के बीच डम्बल उठाये. उनके डम्बल उठाने के तरीके से वहां मौजूद युवा उनके फैन हो गये. राजा गार्डन में टाइटेनियम फिटनेस यूनिसेक्स जिम का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने इसका निरीक्षण भी किया. इस दौरान वहां रखे डम्बल को देख वे खुद को नहीं रोक सके. जिसके बाद क्या था उन्होंने बिना देर किये युवाओं के बीच में ही डम्बल उठा लिये. इस दौरान उन्होंने युवाओं को स्वस्थ्य रहने के टिप्स भी दिए.
Last Updated : Jul 14, 2021, 8:16 PM IST