इगास-बग्वाल के मौके पर बॉलीवुड से आये बधाई संदेश, कलाकारों ने दी शुभकामनाएं - Bollywood actors react to Igas-Bagwal
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेशभर के पहाड़ी अंचलों में आज इगास-बग्वाल बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिवाली के 11 वें दिन मनाया जाने वाला ये पर्व प्रदेश का पारंपरिक पर्व है. इस दिन घरों में दाल, पुड़ी, पकौड़े बनाये जाते हैं. घी के दीपक जलाकर घरों को रोशन किया जाता है. इगास-बग्वाल के मौके पर बॉलीवुड के कलाकारों ने ईटीवी भारत के जरिए प्रदेशवासियों इगास-बग्वाल की शुभकामनाएं दी हैं. बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी मायानगरी मुंबई से प्रदेशवासियों को इस लोकपर्व की बधाई दी है.