हालातों को हराकर गरीब का बेटा बना सेना में अफसर - IMA पासिंग आउट परेड 2021 स्पेशल
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं न अगर जिंदगी में कुछ कर गुजरने का सपना मन में हो तो बड़ी सी बड़ी बाधा भी हौसले नहीं डिगा सकती है, कुछ ऐसा श्रीनगर के अनुज चौधरी ने कर दिखाया है. अनुज आज आईएमए से पास आउट होकर सेना में अफसर बन गए हैं. अनुज बेहद गरीब परिवार से आते हैं. इसके बावजूद उन्होंने कभी अपनी गरीबी को राह में रोड़ा नहीं बनने दिया.