ससुराल वाले बच्चे का मुंह नहीं देखने देना चाहते, वीडियो में ये बोलकर लापता हुआ शख्स - in Roorkee a man threatened suicide in video
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13071765-810-13071765-1631702785816.jpg)
ससुराल वालों से कथित रूप से परेशान होकर भगवानपुर निवासी एक युवक ने वीडियो बनाकर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में युवक ने कहा उसकी पत्नी गर्भवती है. उसके मायके वाले उसकी डिलीवरी अपने घर करवाना चाहते हैं. उसके सास-ससुर उसे घर जमाई बनाना चाहते हैं. युवक ने ससुरालियों पर पत्नी को भड़काने और गृह क्लेश करवाने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने कहा कि सास, ससुर और पत्नी के कारण, वह अब अपने होने वाले बच्चे की शक्ल देखे बिना ही दुनिया को अलविदा कह देगा. मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि विकल नाम के युवक के परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.