विपक्ष ने सरकार के कार्यकाल को बताया निराशाजनक, कहा- रोजगार के मामले में गवर्नमेंट फेल
🎬 Watch Now: Feature Video
सूबे की त्रिवेंद्र सरकार आगामी 18 मार्च को दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. ऐसे में सरकार से लेकर संगठन इस दौरान हुए जनहित के कार्यों और उपलब्धियों को लोकसभा चुनाव में भुनाने की जुगत में है. वहीं, दूसरी ओर विपक्ष सूबे की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल पर कई सवाल खड़े कर रहा है. त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को लेकर आम जनमानस में भी मिली-जुली प्रतिक्रिया है. लोगों की माने तो बीते दो साल में प्रदेश में विकास कार्यों की चाल सुस्त है. जबकि, रोजगार सृजन के मामले में भी सरकार कुछ खास नहीं कर पाई है. वहीं, सरकार द्वारा 2 सालों में हुए कार्यों को प्रदेश संगठन ऐतिहासिक मान रहा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार ने पिछले 2 सालों में भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से नकेल कस चुकी है. जबकि, सूबे में विकास कार्यों में भी तेजी आई है. सरकार प्रदेश में जीरो टोलरेंस पर काम हो रही है. जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है.