ETV Bharat / state

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दी विशेष वित्तीय सहायता, ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए ₹100 करोड़ मंजूर

ऋषिकेश को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड सरकार को ₹100 करोड़ विशेष सहायता को मंजूर किया.

Uttarakhand got 100 crore
केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को दी विशेष वित्तीय सहायता (FILE PHOTO ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 'स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024- 25 योजना' के तहत 100 करोड़ रुपए का विशेष लोन (सहायता) को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही राज्यों के पूंजी निवेश (भाग-IX) के तहत केंद्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य के लिए 167.70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है.

केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024- 25 योजना' के तहत 100 करोड़ रुपए का विशेष लोन (सहायता) जारी करने की मंजूरी दी है. जिसके तहत, तीर्थनगरी ऋषिकेश में पयर्टन विभाग के अधीन तमाम परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा. 100 करोड़ रुपए के विशेष सहायता में से पहले किश्त के रूप में 66 करोड़ रुपए वित्त मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं. जबकि दूसरी किश्त के 34 करोड़ रुपए, पहले चरण की सहायता राशि के 75 प्रतिशत तक खर्च करने पर जारी की जाएगी.

इसके साथ ही वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने विशेष सहायता योजना के तहत राज्यों के पूंजी निवेश (भाग-IX) के तहत उत्तराखंड राज्य के लिए 167.70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत और मंजूर की है. ये राशि राज्य में विकास परियोजनाओं और पूंजीगत निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य को दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वित्तीय सहायता राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, विकास परियोजनाओं को गति देने और राज्य के समग्र विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही कहा कि लंबे समय से इस विशेष वित्तीय सहायता के लिए प्रयासरत थे, उनकी इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात भी हो चुकी थी. सीएम धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. प्राप्त वित्तीय सहायता से सरकार, ऋषिकेश को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करेगी.

ये भी पढ़ेंः आपदा न्यूनीकरण और क्षमता निर्माण परियोजनाओं के लिए केंद्र से बजट मंजूर, उत्तराखंड को मिले ₹139 करोड़

देहरादून: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को 'स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024- 25 योजना' के तहत 100 करोड़ रुपए का विशेष लोन (सहायता) को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही राज्यों के पूंजी निवेश (भाग-IX) के तहत केंद्र सरकार ने उत्तराखंड राज्य के लिए 167.70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है.

केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024- 25 योजना' के तहत 100 करोड़ रुपए का विशेष लोन (सहायता) जारी करने की मंजूरी दी है. जिसके तहत, तीर्थनगरी ऋषिकेश में पयर्टन विभाग के अधीन तमाम परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा. 100 करोड़ रुपए के विशेष सहायता में से पहले किश्त के रूप में 66 करोड़ रुपए वित्त मंत्रालय ने जारी कर दिए हैं. जबकि दूसरी किश्त के 34 करोड़ रुपए, पहले चरण की सहायता राशि के 75 प्रतिशत तक खर्च करने पर जारी की जाएगी.

इसके साथ ही वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने विशेष सहायता योजना के तहत राज्यों के पूंजी निवेश (भाग-IX) के तहत उत्तराखंड राज्य के लिए 167.70 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत और मंजूर की है. ये राशि राज्य में विकास परियोजनाओं और पूंजीगत निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य को दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वित्तीय सहायता राज्य में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, विकास परियोजनाओं को गति देने और राज्य के समग्र विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है. साथ ही कहा कि लंबे समय से इस विशेष वित्तीय सहायता के लिए प्रयासरत थे, उनकी इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात भी हो चुकी थी. सीएम धामी ने इसके लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है. प्राप्त वित्तीय सहायता से सरकार, ऋषिकेश को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करेगी.

ये भी पढ़ेंः आपदा न्यूनीकरण और क्षमता निर्माण परियोजनाओं के लिए केंद्र से बजट मंजूर, उत्तराखंड को मिले ₹139 करोड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.