'माचो मैन' के बाद पुलिसकर्मियों से भिड़ी दिल्ली की 'लेडी डॉन', जमकर हुआ हंगामा, मुकदमा दर्ज - Ruckus of female tourist from Delhi in Rishikesh
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश मुनि की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के टी पॉइंट पर रॉन्ग साइड से जा रही दिल्ली नंबर की कार सवार महिला पर्यटक ने कार को रोके जाने पर जमकर हंगामा किया. महिला ने कार से नीचे उतर कर पहले ट्रैफिक चला रहे होमगार्ड के साथ बदसलूकी की. समझाने आए सिपाही के साथ बहस करते हुए महिला ने उसकी वर्दी पर भी हाथ डाल दिया. मामला बढ़ा तो स्थानीय लोगों ने महिला पर्यटक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने सिपाही की शिकायत पर महिला पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.मामला शुक्रवार सुबह का है. तपोवन के टी पॉइंट पर ट्रैफिक चला रहे होमगार्ड सत्यपाल सिंह ने रॉन्ग साइड से आ रही दिल्ली नंबर की कार को सही साइड में चलने के लिए रोक दिया. इस दौरान कार से एक महिला पर्यटक गुस्से में नीचे उतरी. उसने जल्दी आगे जाने की बात कहते हुए होमगार्ड से बदसलूकी कर दी. नजारा देख पास में ही खड़े सिपाही और क्रेन ऑपरेटर महेंद्र सिंह यादव महिला पर्यटक को समझाने का प्रयास किया. गुस्से में महिला पर्यटक ने सिपाही से बहस करते हुए उसकी वर्दी पर हाथ डाल दिया. इस घटना की तस्वीर स्थानीय लोगों ने कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. सूचना मिलते ही मुनि की रेती थाने से महिला पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस महिला पर्यटक और उसके साथी को कार सहित हिरासत में लेकर थाने ले गई. सीओ ट्रैफिक सुरेंद्र सिंह बलूनी ने बताया क्रेन चालक महेंद्र सिंह यादव ने साउथ वेस्ट दिल्ली निवासी महिला पर्यटक दृष्टि के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुनी की रेती थाना पुलिस को तहरीर दी है. जिस पर महिला पर्यटक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हंगामे की वजह से रोड पर काफी जाम लगा रहा. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया गया.