हरिद्वार गंगा घाट से मुस्लिम परिवार को भगाया, बदसलूकी का वीडियो वायरल - मुस्लिम परिवार से बदसलूकी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-06-2023/640-480-18791375-thumbnail-16x9-hg.jpg)
धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हिंदू युवक, एक मुस्लिम परिवार को हरिद्वार के गंगा घाट से जाने के लिए कह रहा है. वीडियो में ये लोग इस परिवार के साथ बदसलूकी करते भी दिख रहे हैं. वीडियो हरिद्वार के अग्रसेन घाट का है. यहां एक हिंदू युवक, मुस्लिम परिवार को घाट से जाने के लिए कह रहा है. उनसे कहा जा रहा है यहां पर उनका कोई अधिकार नहीं है. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह युवक, मुस्लिम परिवार से कह रहा है कि गंगा घाटों पर आने का अधिकार सिर्फ हिंदू परिवारों को है, ना कि गैर हिंदू परिवारों को. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार से इस बारे में जांच की. जिसके लिए पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक ऋषभ गौड़ को देर शाम कनखल थाने में बुलाया. पूछताछ के दौरान ऋषभ गौड़ ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उसने बताया शुक्रवार को वह अपनी फैमिली के साथ अग्रसेन घाट पर गया था. इस दौरान कुछ व्यक्ति गंगा घाट पर गंगा में थूक रहे थे. जिसके बाद उसने उसका विरोध किया. तब उसने मुस्लिम युवकों को घाट से चले जाने को कहा. इस बीच किसी ने घटना का वीडियो बना दी. वीडियो आधा है. जिसके कारण लग रहा है कि गलती मेरी है.