बेलड़ा बवाल: घायल इंस्पेक्टर की पत्नी ने बयां किया दर्द, वायरल हुआ वीडियो - Inspector Manoj Mainwal wife
🎬 Watch Now: Feature Video
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में हुए बवाल के दौरान घायल हुए मंगलौर कोतवाली के इंस्पेक्टर मनोज मैंनवाल की पत्नी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर की पत्नी ने पुलिस को भी पीड़ित बताया है. मेनवाल की पत्नी ने कहा उनके पति पर जानबूझकर जानलेवा हमला किया गया है. उनका कहना है की जिन लोगों ने उनके पति पर हमला किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा इस मामले में कोई भी राजनीति नहीं होनी चाहिए. इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल की पत्नी ने कहा उनके पति का कसूर बस इतना था कि वह भीड़ को समझा रहे थे. मेनवाल की पत्नी ने कहा उनके पति की हालत ऐसी है कि वह अब खुद अपना कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उनका कहना है कि इस मामले में लोग राजनीति कर पुलिस को ही दोषी बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. मेनवाल की पत्नी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है.