Watch Video: देहरादून डीएवी कॉलेज का दीवार ढहने का वीडियो आया सामने, पल भर में भाई बहन के ऊपर गिर गया मलबा - Dehradun DAV College girl dies
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 20, 2023, 1:43 PM IST
|Updated : Oct 20, 2023, 5:52 PM IST
देहरादून डीएवी कॉलेज की दीवार गिरने से युवती की मौत का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जहां बीते रात सब कुछ सामान्य दिनों की तरह चल रहा था, तभी घूम रहे भाई-बहन के ऊपर डीएवी कॉलेज की दीवार गिर जाती है.हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बहन को मृत घोषित कर दिया, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद छात्र संगठनों में उबाल है. छात्र संगठन धरना प्रदर्शन कर कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप जड़ रहे हैं. वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद इस हृदय विदारक घटना ने सबको हिलाकर रख दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कॉलेज की दीवार दोनों भाई बहनों के ऊपर गिरती है और पल-भर में मौके पर हड़कंप मच जाता है.
पढ़ें-अचानक डीएवी कॉलेज की दीवार भाई-बहन के ऊपर गिरी, चपेट में आने से बहन की मौत, भाई गंभीर घायल