WATCH: डाबरकोट में धुएं के गुबार के साथ जमींदोज हुई पहाड़ी - उत्तरकाशी में लैंडस्लाइड
🎬 Watch Now: Feature Video
ओजरी-डाबरकोट के समीप धुंए के गुबार के पहाड़ी जमींदोज हो गई. जिसके कारण रास्ता बाधित हो गया. बता दें यमुनोत्री हाईवे रविवार को तीन स्थानों पर बंद रहा. खरादी और किसाला के समीप हाईवे को दोपहर तक खोल दिया गया,लेकिन ओजरी-डाबरकोट में बोल्डर मलबा आने के कारण हाईवे खोलने में परेशानी हो रही है. इस कारण बड़कोट और अन्य स्थानों पर फंसे यात्रियों ने गंगोत्री धाम की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया ओजरी डाबरकोट बंद होने के कारण 30 वाहनों स्यानाचट्टी से जानकीचट्टी तक 260 यात्रियों को सुरक्षित होटलों में रूकवाया गया है
Last Updated : Jul 23, 2023, 9:30 PM IST