Watch: हरिद्वार में मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप, देखें वीडियो - हरिद्वार वन विभाग न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 29, 2023, 2:03 PM IST
हरिद्वार: धर्मनगरी के रिहायशी इलाकों में जंगली जीव-जंतुओं के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले जंगली हाथियों का एक जोड़ा रिहायशी कॉलोनी में टहलता हुआ नजर आया था. इसी क्रम में आज कनखल थाना क्षेत्र के राजा गार्डन क्षेत्र में मछली तालाब के पास मगरमच्छ आने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. हरिद्वार रेंज अधिकारी डीपी नौटियाल ने बताया कि आज सुबह राजा गार्डन में मछली तालाब के पास मगरमच्छ को देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और उसे बाणगंगा में छोड़ दिया.