Women Reservation Bill पर कल्पना सैनी ने करवाई चर्चा, संचालित की राज्यसभा की कार्यवाही
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 22, 2023, 5:31 PM IST
बीते रोज राज्यसभा में 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' (महिला आरक्षण विधेयक) पर चर्चा की गई. इस दौरान उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने राज्य सभा की कार्यवाही संचालित की. राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी ने इस पल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा इस गौरवपूर्ण क्षण में उन्हें राज्य सभा की कार्यवाही संचालित करने का मौका मिला, ये उनके लिए बड़ी बात है. बता दें गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया गया. नारी शक्ति वंदन अधिनियम को 214 सदस्यों ने समर्थन में मतदान किया. किसी ने भी विरोध में मतदान नहीं किया. विधेयक पारित होने के बाद संसद के दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.