पौड़ी में सड़कों पर एक साथ घूमते दिखाई दिए दो गुलदार, वीडियो देख दहशत में लोग
🎬 Watch Now: Feature Video
पौड़ी जिला मुख्यालय गुलदारों की सबसे पसंदीदा जगह बनता जा रही है. पौड़ी शहर में आए दिन गुलदारों की चहलकदमी अब आम हो चुकी है. आए दिन गुलदारों के इस तरह से दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार की शाम ढलते ही पौड़ी के कंडोलिया-सर्किट हाउस मोटर मार्ग पर जिला जजी व शिक्षा विभाग के समीप ही दो-दो गुलदार दिखाई दिए. यह शहर का सबसे पॉश इलाका भी माना जाता है. इस क्षेत्र में जिला जज, डीएम, एडीएम समेत कई जिला स्तरीय अधिकारियों समेत पूल्ड हाउस आवासीय कालोनियां भी हैं. साथ ही इस मार्ग पर लोग अक्सर टहलने भी पहुंचते हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में शाम ढलते ही दो-दो गुलदारों का इस तरह से सरेआम दिखाई देने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज नागदेव के रेंजर एलएम नेगी ने की मानें तो शहर के भीतर ही आधा दर्जन गुलदार घूम रहे हैं. जबकि पौड़ी शहर से सटे क्षेत्रों के आस-पास करीब 18 गुलदार दिखाई दे रहे हैं.